BJP CEC on Jharkhand: बीजेपी की दिल्ली में झारखंड चुनाव को लेकर हुई CEC की बैठक से बुधवार को रांची लौटे नेताओं ने कहा कि वो राज्य में हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर 1 से दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा.
NDA इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर लड़ेगा- अमर कुमार बाउरी
बैठक से लौटे झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने रांची में कहा, “CEC की बैठक हुई, बैठक में उम्मीदवारों पर विचार किया गया. थोड़ा इंतजार कीजिए, आपको पता चल जाएगा कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे कौन से उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे. हमने पहले ही कहा है कि चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के अंदर हमारे उम्मीदवारों की सूची आ जाएगी. NDA इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर लड़ेगा.”
प्रदेश में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा और सरकार बनेगी- चम्पाई सोरेन
वहीं बैठक से लौटे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चम्पाई सोरेन ने कहा, “बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. पार्टी जहां से कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे, हम हर जगह से तैयार हैं. सभी लोग पूरी ताकत के साथ तैयार हैं. प्रदेश में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा और सरकार बनेगी.”
अब 1-2 दिनों में(सीटों को लेकर) फैसला हो जाएगा- बाबूलाल मरांडी
दिल्ली से लौटे झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “हमारी बैठक हो चुकी है, हमने केंद्रीय चुनाव समिति को झारखंड की राजनीतिक स्थिति और उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दे दी है, अब केंद्र को फैसला लेना है… पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार है, हम हमेशा जनता के लिए काम करते हैं. चुनाव की घोषणा हो चुकी है, अब कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ काम में जुट जाएंगे… अब 1-2 दिनों में(सीटों को लेकर) फैसला हो जाएगा…”
आपको बता दें, मंगलवार को झारखंड चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही, नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के निमित्त केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-DA hiked: दिवाली से पहले सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, किसानों…