Monday, December 23, 2024

RSS Dussehra rally: आरएसएस प्रमुख को आई मणिपुर की याद, पूछा-क्या सीमा पार के चरमपंथी मणिपुर हिंसा में शामिल थे

मंगलवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए मणिपुर को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. मोहन भागवत ने पूछा कि क्या मणिपुर हिंसा में सीमा पार के चरमपंथी शामिल थे. उन्होंने कहा कि“कई वर्षों से, मैतेई और कुकी समुदाय एक साथ रह रहे हैं. अचानक कैसे भड़की हिंसा? संघर्ष से बाहरी ताकतों को फायदा होता है. क्या बाहरी ताकतें शामिल हैं.”

यह (हिंसा) हो नहीं रही है, इसे कराया जा रहा है-भागवत

मोहन भागवत ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिए वहां थे. वास्तव में संघर्ष को किसने बढ़ावा दिया? यह (हिंसा) हो नहीं रही है, इसे कराया जा रहा है,” आरएसएस प्रमुख ने कहा कि उन्हें उन संघ कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए काम किया.

भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करने की कोशिशों के प्रति आगाह किया

अपने भाषण में आरएसएस प्रमुख ने 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर कहा, कुछ असामाजिक लोग खुद को सांस्कृतिक मार्क्सवादी या जाग्रत कहते हैं लेकिन वे मार्क्स को भूल गए हैं. भागवत ने 2024 के आम चुनाव से पहले भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करने की कोशिशों के प्रति लोगों को आगाह किया. उन्होंने लोगों से देश की एकता, अखंडता, अस्मिता और विकास को ध्यान में रखकर वोट करने को कहा.

आरएसएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे शंकर महादेवन

नागपुर में विजयादशमी उत्सव के अवसर पर RSS के सदस्यों ने नागपुर में ‘पथ संचलन’ (रूट मार्च) का आयोजन किया. इस अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गायक शंकर महादेवन भी मौजूद रहे. इसके साथ ही मोहन भागवत ने विजयादशमी उत्सव के अवसर पर नागपुर में ‘शस्त्र पूजा’ भी की.


गायक-संगीतकार शंकर महादेवन इस साल आरएसएस विजयदशमी उत्सव मुख्य अतिथि थे. इस मौके पर शंकर महादेवन ने RSS विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में श्लोक गाते हुए कहा, “…तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय, ॐ शांतिः शांतिः शांतिः. यह विश्व की शांति का मंत्र है. हर इंसान की शांति के लिए प्रार्थना। यही हमारा देश है…”

ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: कांग्रेस के खिलाफ नरम पड़े अखिलेश के बोल, कहा- कोई मतभेद नहीं…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news