Sunday, November 3, 2024

CM Nitish के Minister ने JDU की महिला नेता के बारे में ये क्या कह दिया, दर्ज हो गई FIR

गया : राजनीति में बदजुबानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजनेता नैतिकता को ताक पर रखकर किसी के लिए भी धड़ल्ले से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोग सुनकर अनसुना कर देते हैं और कई बार लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही हुआ है बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री Minister और आरजेडी के कद्दावर नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के साथ. डॉ सुरेंद्र यादव Minister पर महिला पार्षद जो जेडीयू की नेता भी हैं उन पर अभद्र टिप्पणी को लेकर एफआईआऱ दर्ज की गई है.

Minister ने की अभद्र टिप्पणी

मई महीने में एक कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री Minister डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने महिला जिला पार्षद करिश्मा सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थी. सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा था कि ‘हाफ पैंट वाली एक मैडम को चुनाव में लाया गया है. सभी युवा मैडम का फोटो लेकर किस करते हैं. वोट को अपने पक्ष में करने के लिए ये कार्य किया गया था.’  हालांकि सहकारिता मंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन सुरेंद्र यादव के बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया. माना जा रहा था कि महिला जिला पार्षद करिश्मा सिंह की ओर उनका इशारा था.

सीएम नीतीश और महिला आयोग ने साधी चुप्पी

जेडीयू नेता करिश्मा सिंह ने मंत्री के अभद्र बयान पर आपत्ति जताई थी और इसकी शिकायत सीएम नीतीश कुमार और महिला आयोग से की थी. इसके अलावा गया कोर्ट में भी याचिका दायर की थी. जिला परिषद सदस्य करिश्मा सिंह जदयू के महिला प्रकोष्ठ की नेता भी हैं. उन्होंने विरोध जताते हुए सीएम नीतीश से सहकारिता मंत्री को बर्खास्त करने की मांग भी की थी. उनका कहना था कि जब ये नेता महिला जनप्रतिनिधि पर सरेआम अभद्र टिप्पणी करते हैं तो आम महिलाओं के साथ क्या करते होंगे. लेकिन तमाम विरोध के बाद भी सीएम नीतीश कुमार या महिला आयोग ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अब कोर्ट के आदेश के बाद सहकारिता मंत्री के खिलाफ फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है.

क्या पुलिस करेगी कार्रवाई

आपको बता दें कि अभद्र टिप्पणी के बाद क्षत्रीय समाज से जुड़े एक संगठन ने इस मामले में सुरेंद्र यादव की गर्दन काट कर लाने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया था. ऐसा ऐलान करने वाले को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब कोर्ट के बाद सहकारिता मंत्री के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज हो गई है लेकिन देखना ये है कि पुलिस अब भी कोई कार्रवाई करती या नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news