Friday, November 22, 2024

बिहार की यात्रा पर पहुंचे Amit Shah ने पूछा लालू यादव से सवाल, इंडिया गठबंधन जीता तो किसे बनायेंगे सीएम ?

मुजफ्फरपुर  :  केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री Amit Shah ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारों के साथ किया. गृहमंत्री Amit Shah ने आज अपने भाषण के दौरान बिहार की महागठबंधन सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार को पलटू राम की उपाधि देते हुए कहा कि मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज और पलटूराम से मुक्त हो.

छठी मैया बिहार को जंगल राज से मुक्त करें- Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर बार बार अपने फायदे के लिए पलटने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के लिए नीतीश कुमार पाला बदलने में माहिर हैं. मैं आप सभी बिहार की जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो.

2024 में 40 में से 40 सीट बीजेपी को दीजिये- Amit Shah

दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने फिर से सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है. छठ महापर्व से पहले केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा भी यही संकेत दे रहा है कि बीजेपी इंडिया महागठबंधन के मुकाबले में कोई को कसर नहीं छोड़ना चाहती है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पहले आपने पिछले  दो चुनाव में बीजेपी के लिए वेटिंग की लेकिन उसमें थोड़ा कोर कसर रह गया था, लेकिन इस बार 40 सीट जिता कर नई मिसाल दें.

तेल और पानी साथ नहीं रह सकते- Amit Shah

अमित शाह ने महागठबंधन के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज किया. कहा कि महागठबंधन आपको प्रधानमंत्री क्या बनायेगा, जब महागठबंधन के संयोजक तक नहीं बनाया.  मैं तो हमेशा से कहता हूं कि तेल औऱ पानी साथ नहीं रह सकते हैं.  केंद्रीय गृहमंत्री ने लालू नीतीश की जोड़ी पर तंज करते हुए कहा कि आगे आगे देखिये होता है क्या? आप लालू जी छोड़ना तो चाहते है लेकिन रास्ता नहीं बना पा रहे हैं. इस लिए अपनी सारी भड़ास कांग्रेस पर निकाल देते हैं.  पको बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश चुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस और जदयू के बीच माहौल गर्मा गया था.

क्या नीतीश कुमार बनेगें ECB के सीएम ? – Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री ने जाति जनगणना की बात करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी तंज किया. उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन वालो का कहना है कि जिसकी जितनी आबादी उतना उनका हिस्सा, तो फिर क्या लालू प्रसाद यादव ये घोषणा करेंगे कि इंडिया गठबंधन की सरकार में सीएम अति पिछड़े वर्ग से होगा, क्योंकि जाति जनगणना में सबसे ज्यादा संख्या अति पिछड़ों की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news