Thursday, October 17, 2024

WFI controversy: यूपी में कुश्ती टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट बने बृजभूषण सिंह, नाराज़ पहलवान रविवार से फिर शुरू कर सकते हैं धरना

शुक्रवार रात खेल मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद खत्म हुआ पहलवानों का धरना रविवार फिर शुरु हो सकता है. शनिवार (21 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के गोंडा में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सीनियर ओपन राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बना देख प्रदर्शनकारी खिलाड़ी काफी नाराज़ है.खबर है कि प्रदर्शनकारी पहलवान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं के आश्वासनों के बावजूद बृज भूषण सिंह का प्रतियोगिता में होने से वह नाराज़ है. खिलाड़ियों के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर पहलवान बृज भूषण के खिलाफ धरना शुरू कर सकते हैं. और इस बार वो बृजभूषण की बर्खास्तगी से कम पर नहीं मानेंगे.

ये भी पढ़ें-Jammu bomb Blast: नरवाल इलाके में एक के बाद एक 2 बम धमाके, 6 लोग घायल

कुछ पहलवान डर से देश छोड़ने की सोच रहे हैं

सूत्रों का कहा है कि, “पहलवान खेल मंत्री के आश्वासनों को मान धरना तो खत्म करने राजी हुए थे. लेकिन अब वो बिलकुल भी खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि मंत्रालय ने उन्हें बेवकूफ बनाया है. लखनऊ में उनके बिना राष्ट्रीय ट्रायल्स कराये जा रहे है. सुबह जब उन्होंने खबर देखी कि गोंडा में प्रतियोगिता चल रही है और बृज भूषण सहज हैं और अध्यक्ष के रूप में मुकाबलों का आनंद ले रहे हैं. उन्हें लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है. इसलिए वे रविवार या सोमवार को अपना प्रदर्शन फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं.” सूत्रों का ये बी कहना है कि, “कुछ पहलवान इतना डरे हुए हैं कि वे भारत को छोड़ने और बाहर जाने के बारे में सोच रहे हैं.”

गोंडा में कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद लेते नज़र आए बृजभूषण

आपको बता दें, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाड़ियों के दिए आश्वासन के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह शनिवार (21 जनवरी) को गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में आयोजित सीनियर ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन करते नज़र आए. अध्यक्ष जी को मंच पर ले जाने से पहले अधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार भी किया. और माला भी पहनाई. बाद में बृजभूषण वहां चल रहे मैचों का आनंद लेते भी नज़र आए.

खेलमंत्री ने क्या दिया था खिलाड़ियों को आश्वासन

शुक्रवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जांच टीम बनाने के साथ साथ यह भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह जांच समाप्त होने तक WFI प्रमुख के पद से हट जाएंगे और उस समिति के साथ सहयोग करेंगे. मंत्री ने कहा कि जांच समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी. ठाकुर ने ये बात पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया और अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में कही थी. जिसके बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना खत्म करने का फैसला किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news