Monday, March 10, 2025

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव

Weather Alerts  :  बीते कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते आसपास के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं महसूस की गईं लेकिन अब मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है.

अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, असम, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हालांकि कोस्टल कर्नाटक, कोंकण व गोवा, सौराष्ट्र व कच्छ में मौसम पहले की तरह ही गर्म रहा.

Weather Alerts :  पश्चिम विक्षोभ दिखाएगा असर
इराक के आस-पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो आने वाले दिनों में देश के कुछ हिस्सों पर असर डाल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 12 मार्च तक लू चलने की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.

यही हाल मध्य भारत, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत का भी रहेगा. यहां भी अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि के बाद थोड़ी गिरावट भी देखने को मिलेगी.

बारिश का भी आया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी तेज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं तमिलनाडु में भी बौछारें पड़ने की संभावना है.

वहीं 11 मार्च को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगभग यही स्थिति 12 मार्च को भी बनी रहेगी. 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं
जहां एक ओर गुजरात में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दिल्ली में आने वाले दिनों में तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मार्च को दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 14 मार्च तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री के लगभग रहेगा.  बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. बता दें कि 9 मार्च को दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news