Wednesday, December 25, 2024

Weather Update:पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, मौसम विभाग के मुताबिक-2 दिन में सर्दी के सकती है दस्तक

उत्तर प्रदेश: यूपी में मौसम बदलने वाला है बीते 1 सप्ताह में न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सीयस की गिरावट दर्ज की गई. हलांकि अधिकतम तापमान भी गिरा देखने को मिली है लेकिन रात के तापमान से कम. इससे पहले प्रदूषण के चलते धूंध तो देखने को मिल रही थी लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई थी. हलांकि बीच में हुई बारिश ने दो दिन के लिए ठंड का एहसास कराया था. लेकिन फिर तापमान में गरमाहट लौट आई थी. अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है. इस कारण हवा का रुख बदलेगा.

Weather Temperature
Weather Temperature

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 नंवबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने को मिलेगा. 20 नवंबर को लखनऊ में भी ये महसूस किया जाएगा. मौसम के बदलने से सर्दी बढ़ सकती है. रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ सकती है. वेस्ट्रन यूपी में इसका असर ज्यादा दिख सकता है. यहां हल्का कोहरा भी सुबह नजर आ सकता है. बीते 10 नवंबर की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री था .जबकि अधिकतम पर 30 डिग्री दर्ज हुआ था .जबकि 16 नवंबर को अधिकतम पर 28.5 डिग्री था जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा .

यहां भी बढ़ेगी ठंड

यूपी के अलावा पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड में भी दिखेगा. यहां बर्फबारी और बारिश के चलते ठंडक के दस्तक देने की उम्मीद है. उत्तराखंड में बद्री -केदारी घाट में बर्फ की सफेद चादर बिछने के बाद यहां पारा – 9 डिग्री नीचे तक चला गया है. इस से पहले वायु प्रदूषण को देखते हुए कृतिम बारिश भी करवाई गई थी. जिसके चलते कई राज्यों में मौसम का रुख बदला था.

आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी ठंड के नहीं आने से लोग काफी हैरान है. अबतक तो दिन में भी स्वेटर पहनने की नौबत आ जाती थी लेकिन इस बार तो सुबह शाम भी अभी गर्म कपड़ों की ज़रूरत महसूस नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh second phase polling: चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक हुआ 67.34% मतदान, बघेल बोले-हमारा टारगेट 75 सीटें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news