Sunday, December 3, 2023

Chhattisgarh second phase polling: चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक हुआ 67.34% मतदान, बघेल बोले-हमारा टारगेट 75 सीटें

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 67.34% वोट डाले गए.

शांतिपूर्ण रहा मतदान

छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में 90 विधानसभा सीटो में से 70 पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. इन 70 सीटो पर कुल 953 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें से 827 पुरुष, 130 महिला और 1 तृतीय लिंग उम्मीदवार हैं.
राज्य में छिटपुट हिंसा की शिकायतों के अलावा कही कोई बड़ी घटना नहीं हुई. बिलासपुर के तालापारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा खकी ख़बर है. यहां कांग्रेसी पार्षद के पोलिंग बूथ में अंदर घुसने पर हंगामा हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पार्षद के घुसने पर हंगामा मचाया साथ ही प्रशासन पर दबाव में सहयोग का आरोप लगाया है.

राम तो हमारे भांजा लगते हैं- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “भाजपा लगातार हिंसा पर उतारू है ये संकेत है कि भाजपा बुरी तरह से हार रही है…निश्चित तौर पर हम पर राम की कृपया बनी हुई है। छत्तीसगढ़ कौशल्या माता की भूमि है और राम तो हमारे भांजा लगते हैं।”

953 उम्मीदवारों में से कम से कम 100 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

पिछले हफ्ते जारी की गई छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण किस्मत ज़माने वाले 953 उम्मीदवारों में से 100 (10%) से ज्यादा उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 56 के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.
राजनीतिक दलों के हिसाब से अगर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की बात करें तो, सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के 19% उम्मीदवार यानी 70 में से 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है तो वहीं बीजेपी के भी 12 उम्मीदवार दागी हैं. बात अगर आम आदमी पार्टी की करें तो उसके 27% प्रतिशत यानी 12 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज है जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 11 के उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh polling: शाम 5 बजे तक पड़े 71.11% वोट, शिवराज सिंह ने कहा जनता में उत्साह है, तो कमलनाथ बोले जनता तय करेगी

Latest news

Related news