अप्रैल का महीना लग गया है. गर्मी का असर भी दिखने लगा है, लेकिन मौसमी बदलाव के चलते लोगों को अभी राहत है. तेज ठंडी हवाओं से सूरज की तपिश कमजोर पड़ी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिर से तेज हवाएं गर्मी के असर को कम करेंगी. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेगा. यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन तक तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. दोपहर में तेज धूप लोगों के पसीने छुड़वा रही है, जिसका असर अभी से सूनी सड़कों को देखकर लगाया जा सकता है. गर्मी से बचने के लिए लोग पंखों के अलावा अब कूलर और एसी पर डिपेंड होने लगे हैं. तापमान भी तेजी से बढ़ने लगा हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है. राजस्थान और बिहार समेत के कई इलाकों में हीटवेव का भी अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं
दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार की आसमान साफ रहेगा. दोपहर में धूप भी खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद शुक्रवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा. शुकवार से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं गर्मी से राहत दिलाएंगी. आसमान पर भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. 7 अप्रैल से फिर आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी, जो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.
UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ने वाला है. राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बादल छाए रहेंगे, तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, एटा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी. बलिया, गाजीपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा आदि जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद फिर से तापमान बढ़ने लगेगा.
इन राज्यों में हीटवेव का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 से 6 अप्रैल के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. 3 अप्रैल को पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. इस बीच गुजरात, बिहार और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.