Friday, April 18, 2025

‘हम दामाद से तलाक करवा देते हैं…’, बेटी के बॉयफ्रेंड से पिता ने कहा और फिर हुई दिल दहला देने वाली घटना!

पंजाब के जालंधर में एक युवक को 5 साल के बच्चे की मां से प्यार हो गया. इसी पर गुस्साए महिला के पारिवारिक सदस्यों द्वारा युवक के घर पर हमला कर दिया गया. महिला के पिता युवक के घर पहुंचे. वहां युवक और उसकी मां से बोले- हम अपने दामाद से बेटी का तलाक करवा देते हैं. तुम हमारी बेटी को भी रख लो और 5 साल की नातिन को भी. बस इतना कहकर गर्लफ्रेंड के परिजनों ने युवक को पीट डाला.घटना मंगलवार देर रात भार्गव कैंप एरिया में हुई. जानकारी के मुताबिक, युवक का शादीशुदा महिला से अफेयर था. देर रात जब युवक के घर पर हमला हुआ तो जांच के लिए थाना भार्गव कैंप की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं थी. उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

बेटे से शादी के लिए मना किया तो की पिटाई

भार्गव कैंप की रहने वाली शारदा ने कहा- हमारे 19 साल के बेटे की 5 साल के बच्चे की मां से बातचीत होती थी. उस महिला के घर वाले मंगलवार दोपहर को हमारे घर पर आए और कहने लगे- तुम्हारा बेटा हमारी बेटी के साथ रिलेशन में है. ऐसा करते हैं हम अपनी बेटी का तलाक करवा देते हैं. फिर हमारी बेटी को भी तुम लोग रख लो और हमारी पांच साल की नातिन को भी अपना लोग.

महिला ने बताया- तभी मेरा बेटा भी वहां आ गया. उसने कहा मैं आपकी बेटी से शादी नहीं करूंगा. यह सुनते ही महिला के परिजन भड़क गए और उन्होंने हमारे बेटे पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया.

शारदा बोलीं- हमलावरों में पति भी था शामिल

शारदा ने कहा- हालांकि, उक्त महिला का अपने पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है. मगर फिर भी उक्त महिला के पति ने भी अपने साथियों के साथ मेरे बेटे पर हमला कर दिया. शारदा ने बताया कि ये हमला मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुआ. पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news