Tuesday, March 11, 2025

आजमगढ़ तो हमें धोखे से हराया गया, मैनपुरी की जनता नहीं हारने देगी-अखिलेश यादव

मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की.

सपा मुखिया ने कहा कि जो लोग कहते हैं अभी आजमगढ़ हराया मैनपुरी भी हरा देंगे. उन लोगों को कहना चाहता हूं कि आजमगढ़ तो हम धोखे में हार गए. यह मैनपुरी है. यहां की जनता कभी भी समाजवादी पार्टी को हारने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि यहां पर नेताजी का सीधा-सीधा संबंध रहा है. लोगों से जुड़े रहे हैं. नेताजी का मैनपुरी से वर्षों का रिश्ता है. मैनपुरी के लोगों ने नेताजी को नेताजी बनाया है. यह आप लोगों का चुनाव है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव में हम जीत ही रहे हैं, विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर कुछ वोटों से हमारी हार हुई थी. सभी कार्यकर्ता मिलकर उन ग्राम पंचायतों में जाएं और वहां के लोगों को हाथ जोड़कर निवेदन करें. उन्हें मनाएंगे तो वह मान जाएंगे. वो लोग भी हमारे साथ आ जाएंगे. हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ करहल विधानसभा और जसवंत नगर विधानसभा से है. किस-किस विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को ज्यादा मतों से जीत दर्ज कराएंगे.

वहीं कार्यक्रम में शाक्य मतदाताओं से अपील करने पहुँचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से पहले सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति योगी और मोदी की संपत्ति नहीं है. भाजपा सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह कार्य कर रही है. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से खजाना लूट कर इंग्लैंड भेज रही थी. उसी तरह योगी और मोदी देश की संपत्ति को अदाणी और अंबानी के हाथों में दे रहे हैं. ये बीजेपी राम का भी सौदा करती है.ये राम के नाम पर दुकान चलाते हैं. ये बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news