Friday, November 22, 2024

Reservation: “मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है”, पीएम के आरक्षण छीन मुसलमानों को आरक्षण देने के आरोप पर बोले आरजेडी सुप्रीमो

कभी किसी ने नहीं सोचा होगा की बीजेपी आरक्षण Reservation की रक्षा का संकल्प लेगी और कहेगी की दूसरी पार्टियां आरक्षण खत्म करना चाहती हैं. मंडल आयोग के खिलाफ सबसे मुखर रहने वाली बीजेपी ने पूरे 360 डिग्री का यू टर्न लेते हुए खुद को आरक्षण का ऐसा रक्षक बता रही है कि उसके अपने कार्यकर्ता भी हैरान हो जाए. बीजेपी जिसे ब्राह्मणों और अगड़ों की पार्टी कहलाती थी वो हमेशा आरक्षण को अगड़ों के साथ अन्नाय के तौर पर देखती थी आज उस पार्टी का नेता दूसरी पार्टियों से लिखित में आश्वासन मांग रहा है कि वो वादा करें कि वो आरक्षण खत्म नहीं करेंगे. जी हां पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस बदलाव का एलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आरक्षण को लेकर पार्टी के बदले रुख के साथ-साथ मंडल कमीशन लाने वाली सरकार के मंत्री लालू यादव से सवाल पूछा गया है.

पीएम मोदी का Reservation को लेकर लालू यादव पर वार

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “लालू जी का यह कहना बहुत हैरान करने वाला है कि SC, ST और OBC का आरक्षण छीनकर वे अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं. हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे.”

मोदी जी यहीं नहीं रुके उन्होंने महाराष्ट्र के अहमदनगर कहा, “आज के दिन कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपनी बहुत खतरनाक साजिश पर खुद ही मुहर लगा दी है. इतने दिनों से मैं देश से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी बहुत खतरनाक खेल में लगे हैं, आज INDI गठबंधन के सबसे बड़े नेता ने इससे पर्दा भी उठा दिया है…ये बिहार में अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं… इन्होंने आज मीडिया के सामने साफ कहा है कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण देंगे और पूरा का पूरा देंगे… INDI गठबंधन का कहना है कि ये पूरा का पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देंगे..

क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है?-लालू यादव

वहीं पीएम के आरोप के जवाब में लालू यादव ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. “आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है. 𝐏𝐌 को इतनी सी भी समझ नहीं है. मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है. क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 𝟑𝟓𝟎𝟎 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है. ये हमसे बड़े और असली 𝐎𝐁𝐂 नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है. ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते है. बाबा साहेब के संविधान और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की संघियों और भाजपाइयों की पुरानी ख्वाहिश और साजिश रही है. सन् 𝟐𝟎𝟎𝟎 में 𝐍𝐃𝐀 की भाजपाई सरकार ने तो बाजाब्ता “संविधान समीक्षा आयोग” ही गठित कर दिया था. ये लोग संविधान को मानते ही नहीं, अगर संविधान को मानते तो नफ़रत फैलाने वाली विभाजनकारी भाषा का प्रयोग नहीं करते.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal Interim Bail: नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, 9 मई को होगी अगली सुनावई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news