Thursday, April 3, 2025

संशोधित वक्फ विधेयक लोकसभा में पास ,विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में बुधवार को लंबी बहस हुई.सरकार की तरफ से इस विधेयक पर बहस के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया था लेकिन आज बहस करीब 10 घंटे चली. बहस के दौरान विपक्ष की तरफ से कांग्रेस , समाजवादी पार्टी एआईएमआईएम,’टीएमसी समेत पूरे विपक्ष ने विधेयक का विरोध किया. वहीं विधेयक के समर्थन में एनडीए से सभी घटक दलों टीडीपी , जेडीयू, एलजेपी समेत तमाम सहयोगियों का समर्थन मिला. आज संसद में इस बिल पर चर्चा के दौरान चर्चा एआईएमएईएम के नेता असदुद्दीन औवैसी ने अपना विरोध जताते हुए बिल के ड्राफ्ट को फाड़ दिया. ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार से विधेयक विभाजन के लिए लेकर आई  है. इसलिए महात्मा गांधी के नाम लेते हुए ओवौसी ने विधेयक के ड्राफ्ट को फाड़ दिया.

Waqf Amendment Bill : विधेयक पर डिविजन के मांग के बाद वोटिंग हुई     

विपक्ष के द्वारा गर्मागरम बहस के बाद डिविजन की मांग रखी गई. पहले इलेस्ट्रॉनिक वोटिंग हुई. जिसमें विधेयक के पक्ष में 226 मत पड़े, वहीं विपक्ष की तरफ से 163 मत पड़े. एक सदस्य अनुपस्थित रहे. कुल 390 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया.फिर बिल पर पर्ची के जरिये भी मतदान हुआ. इसमें  पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े. सरकार का ये बिल बहुमत से लोक सभा में पास हो गया है. अब बुधवार को राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा होगी और फिर वोटिंग कारई जायेगी. राज्यसभा में भी एनडीएक पास बहुत के लिए आंकड़ा मौजूद है. उम्मीद की जा रही है कि राज्यसभा में इस विधेयक को पास कराने के लिए सरकार को कोई मश्क्कत नहीं करनी होगी.

इस दौरान जितने सदस्यों ने संशोधन प्रस्ताव पेश किये उसपर  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ध्वनी मत से संशोधन प्रस्ताव पर वोटिंग कराई . विपक्ष के सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज कर दिये गये, वहीं सत्ता पक्ष के सदस्यो के सभी मांगे मान ली गई.

संसद का गणित

संसद में सदस्यों का संख्या -542

बहुमत का आंकड़ा – 272

BJP+ की संख्या – 293

CONG + की संख्या -235

राज्यसभा का गणित 

सदस्यों की संख्या – 236

बहुमत का आंकड़ा- 119

राज्यसभा में BJP+ की संख्या -125

राज्यसभा में CONG + की संख्या- 88

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news