Thursday, October 17, 2024

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल .37 जनपदों में 2 करोड़ 40 लाख मतदाता करेंगे मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए 4 मई, गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग होगी.  पहले चरण में प्रदेश के 37 जनपदों में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य, नगर पालिका परिषद, 275 अध्यक्ष नगर पंचायत सहित 3645 सदस्य नगर पंचायत के चुनाव के लिए 2 करोड़ 40 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे .

पहले चरण में 9 मंडलों में होंगे मतदान

गुरुवार (4 मई)  को 9 मण्डलों-सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर एवं वाराणसी के 37 जनपदों में मतदान होगा.

37 जनपद है- शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महराजगंज कुशीनगर, गाजीपुर वाराणसी, चन्दौली एवं जौनपुर में मतदान कराया जायेगा.

पहले चरण के मतदान में नगर निगम में 63,03,542 पुरुष और 53,62,151 महिला मतदाता शामिल हैं.  मतदान के लिए नगर पालिका परिषद में 2566 मतदान केंद्र बनाये गय हैं.

नगर पालिका परिषद में 3912656 पुरुष और 3550071 महिला मतदाता अपना मतदान देंगे.

276 नगर पंचायतों और 3682 वार्ड में होगा मतदान, नगर पंचायतों में 2144 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.नगर पंचायतों में 2554765 पुरुष और 2324458 महिला मतदाता  हैं.

नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में 390 निकायों में मतदान  होगा. जिसमें कुल 7678 पदों के लिए वोटिंग होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news