Wednesday, October 16, 2024

UP Nikay Chunav: दूसरे चरण में भीषण गर्मी के बावजूद दिख रहा है मतदाताओं का उत्साह, सुबह 9 बजे तक 10.49% वोटिंग

गुरुवार को यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए मतदान हो रहा है.
गुरुवार को राज्य के 38 जिलों में सात नगर निगमों, 590 नगरपालिका वार्ड, 95 नगर परिषद अध्यक्षों और 2,551 पार्षदों और नगर पंचायत अध्यक्षों के 268 पदों और 3,495 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है.
सात नगर निगमों में 39,69,294 पुरुष व 34,57,512 महिला मतदाता हैं. 95 नगर पालिका परिषदों में 38,86,525 पुरुष व 34,44,385 महिला मतदाता हैं. 268 नगर पंचायतों में 23,61,173 पुरुष व 21,13,115 महिला मतदाता हैं.

मऊ में फर्जी मतदान करते कई लोग गिरफ्तार

मऊ के सीओ सिटी, धनंजय मिश्रा ने जानकारी दी कि, “निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से एक दर्ज़न से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान के मामले में हिरासत में लिया गया है. “

वहीं कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह DM विशाख जी अय्यर ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, “मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती है. मेरा लोगों से अनुरोध है कि आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.”


गाज़ियाबाद में भी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. राजनगर में महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाया गया है. DCP गाज़ियाबाद निपुण अग्रवाल ने कहा कि,
“गाजियाबाद में निकाय चुनाव को देखते हुए हमने पूरे महानगर को 32 जोन और 126 सेक्टर में बांटा है, हर एक सेक्टर और ज़ोन में 2-2 QRT तैनात की है. 61 से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर PAC और सभी केंद्रों पर महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.”


गाज़ियाबाद में केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, “प्रदेश के अंदर और नगर निकाय में भी डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए जिससे प्रदेश के साथ ही शहर का भी विकास हो.”


वहीं अलीगढ़ में निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां अलीगढ़ के DIG आनंद कुलकर्णी ने बताया कि, “शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बूथों पर अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.”


इसी तरह बरेली में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. यहां उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अरुण कुमार ने मतदान किया. उन्होंने कहा, “वोट डालना हर एक के लिए ज़रूरी है, यह हमारा कर्तव्य है.”

ये भी पढ़ें- Supreme Court: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की अग्निपरीक्षा,सरकार बचेगी या नहीं,सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news