Saturday, January 4, 2025

दर्शन कीजिए, उस जगह के जहां होंगे प्रभु श्री राम विराजमान

अयोध्या: बरसों का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है . देश में फिर राम का गुणगान हो रहा है. जी हां वो शुभ घड़ी अब नज़दीक है जब राम लला अपने भक्तों के सामने होंगे . राम मंदिर निर्माण कार्य बहुत तेजी चल रहा है. मंदिर आधे से ज्यादा बनकर तैयार हो चुका है . गर्भगृह लगभग तैयार है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मंदिर को 2023 के आखिरी तक या फिर 2024 के शुरुआत में आम भक्तों के लिए दर्शन हेतु खोल दिया जाएगा और श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे. ऐसे में राम जन्भूमि ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर की कुछ अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं . जिसमें वो पवित्र जगह दिख रही है जहां आराध्य देव श्री राम लला विराजमान होंगे. यानी चंपत राय जी ने गर्भगृह की तस्वीरेंं साझा की हैं.

राम मंदिर निर्माण कार्य कितना पूरा हुआ... तस्वीरों में देखें हालिया स्थिति | Ram Mandir In Ayodhya photos Know update about construction And when will be completed Check here other details also |

राम मंदिर की पहली झलक

जी हां राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महा सचिव चम्पत राय ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की पहली झलक सभी राम भक्तों के साथ शेयर की है. चम्पत राय ने दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें पहली तस्वीर हैं मंदिर के अंदर प्रवेश करने वाले द्वार की . जिसे शेयर करते हुए महा सचिव चम्पत राय ने लिखा – “सीता लखन समेत प्रभु, सोहत तुलसीदास। हरषत सुर बरषत सुमन, सगुन सुमंगल बास॥

वहीं दूसरी तस्वीर में उस जगह को दिखाया गया जहाँ राम लला विराजमान होंगे. जी हाँ महासचिव ने मंदिर के ‘गर्भगृह’ की पहली झलक राम भक्तों के साथ साझा की हैं .

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news