Saturday, November 9, 2024

Virat Kohli T20 World cup : ट्रॉफी के साथ रन मशीन विराट कोहली ने किया T20 फॉर्मेट से रिटारमेंट का ऐलान, मैदान में हुए भावुक

Virat Kohli T20 World cup : भारतीय क्रिकेट की दुनिया में रन मशीन के नाम से मशहूर  विराट कोहली ने शनिवार को  T20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट (T20 International Cricket) से संन्यास लेने  की घोषणा कर दी है. ये घोषणा कोहली ने ICC T2O World Cup  जीतने के साथ किया. भारत ने शनिवार को ये टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका के शहर बारबाडोस में खेला ,जहां बेहद रोमाचक मुकाबल हुआ.

Virat Kohli T20 World cup: बारबाडोस में हुआ सांसे रोक देने वाला मुकाबला  

19वें ओवर मे तो ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है लेकिन सूर्य कुमार यादव के शानदार कैच ने मैच का रुख पलट दिया और मैच को भारत के पाले में कर दिया. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह की शानदार गेंजबाजी खासकर  अंतिम ओवर में भारतीय टीम की इलेक्ट्रीफाय़इंग परफोर्मेंस ने भारत को शानदार जीत दिलाई.

विराट कोहली ने बनाये शानदार 76 रन 

इस मैच में शानदार 76 रन बनाने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली की ये पारी इस लिए भी यादगार रही कि शानदार चौकों और छक्कों की मदद से कोहली ने कुल 176 रन में अकेले 76 रन बनाये. वो भी तब जब कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में निपट गये और टीम को जीत के लिए एक बड़े स्कोर की जरुरत थी. विराट कोहली ने इस दवाब के बावजूद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 76 रन बनाये.

फाइनल में चमका कोहली का सितारा 

विराट कहोली T20 ICC World Cup में लगतार स्कोर खड़ा करने में असफल रहे थे, लेकिन आखिरी मैंच में उन्होंने बता दिया कि क्यों उन्हें फैन्स रन मशीन कहते हैं. विराट कोहली ने पहले ही ओवर में मार्को जेनसेन की गेंद पर तीन चौके जड़े फिर छक्के लगाये. बड़े और क्लासिक शाट्श खेले. T20 ICC World Cup विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के लिए भी याद किया जायेगा.विराट कोहली ने शनिवार के फाईनल मुकाबले में 12 गेंद पर 36 रन बनाये और इसकी बदौलत 59 गेंद में 76 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news