सीतापुर
अभी तक आपने मालिकों को सिखाते और तोते को राम राम बोलते देखा सुना होगा लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल है जिसमें एक व्यक्ति अपने कुत्ते को राम राम बोलना सिखा रहे हैं.
सीतापुर-पालतू कुत्ते को राम राम बोलने की ट्रेनिग देने का वीडियो वायरल.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बीजेपी विधायक का वीडियो. pic.twitter.com/XDbsD6jsbk
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 31, 2023
अपने कुत्ते को राम राम बोलने को कह रहे ये जनाब उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सेउता सीट से बीजेपी के विधायक ज्ञान तिवारी हैं. अपने पालतू कुत्ते को राम राम बोलने की ट्रेनिग देने का वीडियो इन्होने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर डाला जो वायरल हो गया.
वीडियो में देख सकते हैं कि बीजेपी विधायक के राम राम बोलने पर कुत्ता भौंक कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहा है.
कुत्ता भले ही राम नाम नहीं बोल पा रहा है लेकिन से साफ दिख रहा है कि मालिक के बोलने पर प्रतिक्रिया दे रहा है. वीडियो की मजेदार बात ये है कि मालिक अपने पालतू को राम नाम बोलने के लिए बार बार बोल रहे हैं और पालतू कुत्ते का पूरा ध्यान मालिक के हाथ में मौजूद हड्डी पर है. कुत्ते और उसके मालिक का ये वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं.