Saturday, July 5, 2025

भोजपुरी सुपरस्टार Rakesh Mishra का भोजपुरी गाना “मिसाइल छोड़ेलू” ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

- Advertisement -

भोजपुरी सुपरस्टार Rakesh Mishra और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना “मिसाइल छोड़ेलू” शनिवार को रिलीज हुआ . ये गाना फूल एंटरटेनिंग है और इसमें राकेश मिश्रा के साथ निकिता भारद्वाज की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री बवाल मचाने वाली है. इस वजह से यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा है. गाने को लाखों लोगों ने रिलीज होने के बाद कुछ ही घंटे में देख लिया है.

Rakesh Mishra
                                                                           Rakesh Mishra

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में राकेश मिश्रा की पहचान ऐसे सिंगर की रही है, जिनके गानों के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब उनका गाना रिलीज होता है तो वह तेजी से वायरल हो जाता है और व्यूज के आंकड़े लगातार बढ़ते रहते हैं. उसी कड़ी में उनका यह गाना भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Rakesh Mishra का गाना है शानदार

बात करें गाना “मिसाइल छोड़ेलू” की तो यह पिप्पा म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस वेलेंटाइन वीक में राकेश मिश्रा का यह गाना रोमांस के साथ-साथ मस्ती वाला भी है, जो युवाओं के साथ सभी वर्गों के ऑडियंस को पसंद आनेवाला है. इसको लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि जो गाना आपको झूमने पर मजबूर कर दे, उसकी बात ही अलग है. यह गाना बेहद मजेदार बना है जो भोजपुरी के ऑडियंस को खूब पसंद आने वाली है. इसलिए हम उनसे आग्रह करेंगे कि इस गाने को इतना वायरल करें कि सारे रिकॉर्ड टूट जाए क्योंकि दर्शकों के आशीर्वाद और प्यार से हमें प्रेरणा मिलती है और हम अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं.

ये भी पढ़ें : पावर स्टार Pawan Singh के नए गाने ने बढ़ाई भोजपुरी म्यूजिक लवर्स में गर्मी, Viral हुआ ‘आरा बलिया छपरा’ गाना

आपको बता दें कि गाना “मिसाइल छोड़ेलू” के गीतकार आजाद सिंह है और इस गाने के संगीतकार विशाल सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. गाने के निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं जबकि इस गाने के डीओपी राहुल यादव हैं. कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news