Wednesday, January 28, 2026

Viral Video में देखे कुत्ते का अपने मालिक के लिए प्यार,वीडियो को मिल रहे हैं कई लाइक

देश:कहते हैं कुत्ते इंसानों से भी ज्यादा वफादार होते है.जिनका उदाहरण आपने कई फिल्मों में तो देखा ही होगा लेकिन आज हम आपको सच्ची में घटी एक घटना के बारे में बता रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक दिल झकझोर देने वाली घटना का वीडियो वायरल Viral Video हो रहा है, जिसमें एक पालतू कुत्ते ने उस वक्त अपने मालिक का साथ दिया, जब वो एक मेडिकल एमरजेंसी से जूझ रहा था. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक वफादार साथी को एम्बुलेंस के पीछे भागते हुए दिखाया गया है, जो अपने मालिक की देखभाल के लिए उसके साथ एंबुलेंस में बैठना चाहता था.

Viral Video में कुत्ता एम्बुलेंस के अंदर घुसने का कर रहा है प्रयास

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया.यह वीडियो उस पल को दिखाता है जब कुत्ते ने एम्बुलेंस के अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन उसे तुरंत गाड़ी से बाहर निकाल दिया गया. लेकिन, जैसे ही एम्बुलेंस आगे बढ़ने लगी, कुत्ता उसका पीछा करने लगा. कुत्ता लगातार ड्राइवर पर भौंकता रहा और एम्बुलेंस के चारों ओर चक्कर लगाता रहा. इस तरह, कुत्ते ने अपने मालिक के मुश्किल वक्त में उसके साथ रहने की अपनी इच्छा को ज़ाहिर करने के लिए एक असाधारण कोशिश की.

इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है,मिल रहे हैं लाइक

वीडियो के कैप्शन में लिखा है,एम्बुलेंस में अपने मालिक के साथ रहने के लिए यह कुत्ता असाधारण प्रयास करता है. इस साथी के महत्व को पहचानने वाली एम्बुलेंस टीम ने भी एक अच्छा काम किया. जब एंबुलेंस टीम ने कुत्ते को भौंकता हुआ देखा तो आपको यकीन नहीं होगा कि आगे क्या हुआ. उन्होंने मरीज के प्यारे दोस्त के लिए एंबुलेंस का दरवाजा खोला और उसे अंदर आने दिया. कुत्ता एंबुलेस के अंदर अपने मालिक का पास जाकर एकदम शांत हो गया.इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहा है, इसे कई हजार बार  देखा जा चुका है और सैंकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. वाकी इसे कहते हैं वफादारी.

Latest news

Related news