Thursday, March 13, 2025

Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर में महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों के दरवाजे बंद देखकर यात्रियों ने फेंके पत्थर

Viral Video: महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने एमपी के छतरपुर जिले के दो रेलवे स्टेशनों पर पथराव किया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पथराव की वजह प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों ने उनके लिए दरवाजे नहीं खोले. मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कुछ कथित वीडियो सामने आए. इन वीडियो में कुछ लोग छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में कुछ लोगों को पत्थर फेंकते और ट्रेन के दरवाजों पर मारते हुए और उन्हें जबरन खोलने की कोशिश करते हुए भी दिखाया गया है.

प्रयागराज के लिए चलाई जा रही है विशेष ट्रेन-अधिकारी

छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर हुए हंगामे के बाद अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय करने का वादा किया है। अधिकारियों का कहना है कि 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए भीड़ के कारण मांग के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने Viral Video: को लेकर क्या कहा

इस घटना को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी सामने आए हैं. पीटीआई ने छतरपुर के एक यात्री आरके सिंह के हवाले से मीडिया को बताया कि वह चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे.
उन्होंने दावा किया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में वे इसलिए नहीं चढ़ पाए क्योंकि उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों के हंगामा करने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने छतरपुर में ट्रेन के दरवाजे खोले. लेकिन ट्रेन में पहले से ही भीड़ होने के कारण कई लोग उसमें चढ़ नहीं पाए.

रेलवे ने और ट्रेन चलाने की कही बात

वहीं, झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद का मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगा, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लिए लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर मांग के अनुसार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. प्रशासन को यात्रियों से सहयोग की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-India-US Relation: ‘भारत अप्रवासियों के मामले में सही कदम उठाएगा’, मोदी फरवरी में अमेरिका आएंगे-डोनाल्ड ट्रम्प

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news