Viral Video Classroom Dance : इन दिनों इंटरनेट की पहुंच और रील्स बनाने का शौक हर वर्ग के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोगों पर किसी न किसी तरह से फेसम होने का जूनून चढ़ा हुआ है. आये दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिल रहे जाते हैं जिसे देखर आप कभी आह तो कभी वाह करते हैं.
Viral Video Classroom Dance : ‘इंजॉय करना भी जरुरी है’
ऐसा ही एक अभी वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल है, जिसमें कुछ स्टूडेंट एक फेमस बॉलिवुड सांग पर जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो कहां का है ये तो पता नहींचल रहा है लेकिन लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये वीडियो कोटा के किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट का हो सकता है. खैर ये वीडियो कहीं का भी हो.. वीडियो के इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है और लोग जम कर कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अजय पटेल नाम के यूजर ने लिखा है कि “2 लाख रुपए वाले कोचिंग सेंटर में एडमिशन करवाइए… यह वाला फीचर मुफ्त में लीजिए.”
2 लाख रुपए वाले कोचिंग सेंटर में एडमिशन करवाइए…
यह वाला फीचर मुफ्त में लीजिए…👻👻👻 pic.twitter.com/tQi9sgD7dQ— Ajey Patel (@AjeyPPatel) September 10, 2024
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं मजेदार कमेंट्स
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है, और लोग जम कर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.मनीष नाम के यूजर लिखते है कि ‘लड़कियां खाली टाइम में लड़कों को भटकाती हैं. उसके बाद खुद पढ़ने बैठ जाती हैं. ये उनकी चाल है.
दूसरे यूजर ने पूछा कि “ भाई ये क्लास रूम है या डांस क्लास ! आजकल डांस का नशा बहुत ज्यादा चड़ा है !!”
ज्यादातर लोग इस वीडियो को देखकर नकारात्म कमेंट ही कर रहे हैं.कई लोगों ने लिखा कि पहले ऐसा करके ये लोग समय बर्बाद करते हैं और बाद में रिजल्ट खराब होता है तो आत्महत्या करते हैं.
‘बच्चे इंजॉय कर रहे हैं, इसमें क्या गलत है ?’
लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि इसमें क्या गलत है. बच्चे हैं, थोड़ा इंज्वाय करना भी जरुरी है. जितने स्ट्रेस में ये बच्चे रहते हैं उनसे निकलने के लिए जरुरी है कि खाली समय मे थोड़ा इंज्वाय करें और खुद को तरोताजा रखें.
विवेक अग्निहोत्री नाम के यूजर ने कहा कि ‘ इसमे प्राब्लम क्या है, बच्चे इंज्वाय कर रहे हैं क्लास में , गलत सही आपका नजरिया है कि आप कैसे देख रहे हैं.
कुलदीप मीना नाम के यूजर ने लिखा कि NEET हो या न हो हिट जरुर हो जायेंगे.
बात भी सही है, अब ये बच्चे किस स्कूल या कोचिंग सेंटर के हैं ये तो पता नहीं चल पाया है लेकिन इनके इस बिंदास अंदाज ने इन्हें वायरल जरुर कर दिया है.