Tuesday, December 3, 2024

First Phase polling: पश्चिम बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में हिंसा, कहीं कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी, तो मणिपुर में EVM तोड़ी गई

2024 लोकसभा चुनाव के First Phase polling के दौरान 21 में से तीन राज्यों में हिंसा की खबर आ रही है. जहां पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसा देखने को मिल रही है वहीं मणिपुर में मतदान केंद्र के पास गोली चलने की खबर है इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी बम से हमले की खबर है. हलांकि हिंसा के बावजूद दोपहर 3 बजे तक , त्रिपुरा (68.35%), मणिपुर (63.03) और बंगाल (66.34%) में मतदान सबसे अधिक हुआ है

Violence in West Bengal: बीजेपी नेता के घर मिला बम

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही तीन सीटों, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी से हिंसा, धमकी और हमले की शिकायतें आने लगीं.
बीजेपी ने चंदामारी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों पर पथराव का आरोप लगाया. जिसमें एक भाजपा बूथ अध्यक्ष को चोट भी लगने की खबर है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं पर सीतलकुची और चोटोसलबारी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है. सूत्रों ने बताया कि मतदान के पहले घंटे के दौरान, दिनहाटा-II में एक भाजपा बूथ अध्यक्ष के आवास से कथित तौर पर बम भी बरामद किया गया है. वहीं सीताई में एक टीएमसी मतदान शिविर पर हमला किया गया है.
इस बीच बंगाल में मतदान में ज़ोर शोर से जारी है. दोपहर 1 बजे तक कूचबिहार में 50.96 फीसदी, अलीपुरद्वार में 35.20 फीसदी और जलपाईगुड़ी में 31.94 फीसदी मतदान हुआ.

Violence in Manipur: मणिपुर में बूथ पर फायरिंग

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान में हिंसा देखने को मिल रही है.

यहां बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद गुस्साई भीड़ ने ईवीएम को तोड़ दिया. मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर बदमाशों ने गोलीबारी की. जिसमें कथित तौर पर तीन लोग घायल हुए हैं, जिसके कारण अधिकारियों को क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को तेजी से बढ़ाना पड़ा.
वहीं, इम्फाल पूर्वी जिले की थोंगजू विधानसभा सीट के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर भी तोड़फोड़ की सूचना भी मिली है.

Violence In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट

बात नक्सली प्रभावित छत्तीसगढ़ की करें तो यहां बीजापुर के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हुए हैं. घायल कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें-First Phase Voting Bihar: बिहार की चार सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक हुए 20.42 % मतदान, महागठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है- सम्राट चौधरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news