Wednesday, April 16, 2025

कीबोर्ड योद्धाओं की छुट्टी – रेसलिंग मैट से आया रीयल पंच!फर्जी एजेंडा वालों को विनेश का जवाब

हरियाणा में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को सरकार की ओर से 4 करोड़ और प्लॉट की घोषणा पर घमासान मच गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार सवाल कर रहे लोगों पर ओलंपियन पहलवान कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट भड़क गईं और उन्होंने अपने फेसबुक पेज से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

विनेश फोगाट ने लिखा कि 2 रुपए लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों… जरा ध्यान से सुनो. तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं. सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया. जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और उसी पर गर्व है.

‘हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है’

विनेश फोगाट ने आगे लिखा कि जहां तक मांगने की बात है, मैं उस धरती की बेटी हूं, जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है. मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है. जरूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है, और जब कोई अपना तकलीफ में हो तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है.

विनेश फोगाट की पुरस्कार राशि पर विवाद

वहीं विनेश फोगाट की पुरस्कार राशि के विवाद के बीच उनकी चचेरी बहन बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट ने कहा कि अगर मुझे करीब 15 साल पहले ऐसी खेल सुविधाएं मिलती तो मुझे खेल नहीं छोड़ने पड़ते. मैं ओलिंपिक खेलों तक पहुंची, मगर पदक नहीं जीत पाई और मुझे सुविधाओं के अभाव में खेल छोड़ने पड़े. बबीता फोगाट चरखी दादरी से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

आत्मसम्मान के साथ खड़े

इस पर विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा कि, अब तो आप चुप रहो. कोने में बैठो और वो करो, जिसमें तुम सबसे अच्छे हो. रोओ, रोओ, रोओ… और बस रोओ! क्योंकि हम कहीं नहीं जा रहे हैं. हम यहां रहने के लिए हैं, जमीन से जुड़े हुए, अडिग, और अपनी रीढ़ और आत्म-सम्मान के साथ खड़े हैं! बता दें कि भविष्य में फोगाट बहनों का यह विवाद और अधिक बढ़ने की संभावना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news