Vinesh Phogat disqualified: पेरिस से दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है. विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से आधिकारिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
आधिकारिक बयान जारी कर दी गई जानकारी
आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह अपने आगे के मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा.”
Vinesh Phogat disqualified, विनेश को नहीं मिलेगा कोई भी मेडल
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि पहलवान का वज़न तय सीमा से लगभग 100 ग्राम ज़्यादा था, जिसके कारण उसे अयोग्य ठहराया जा सकता है. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में सिर्फ़ स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे.
मंगलवार को ठीक था विनेश का वजन
उसने मंगलवार के मुकाबलों के लिए वजन हासिल कर लिया, लेकिन नियम के अनुसार, पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सभी बाधाओं को पार करते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलो अधिक था. वह पूरी रात सोई नहीं और मापदंड को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया – जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक की.
ये भी पढ़ें-Parliament Session: वक्फ अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक लोकसभा सदस्यों के बीच प्रसारित किया गया