Wednesday, March 12, 2025

देशभऱ में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का त्योहार, देखिये कहां कैसे हुआ रावण का संहार

Vijya Dashmi : देश भर में आज विजयादशमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया. कहीं विजया दशमी तो कही दुर्गा पूजा की गई.

Vijya Dashmi पर दिल्ली में रावण की पुतला दहन 

दिल्ली में दशहरे के  शुभ अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  और पीएम नरेंद्र मोदी ने  लाल किले के परेड ग्राउंड पर आयोजित रामलीला मैदान में रावण दहन में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने  रााम लीला के श्री राम को तिलक लगाकर उनकी वंदना की. वहीं  रामलीला मैदान में रावण दहन के लिए फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री करीना कपूर खान लव कुश रामलीला कमेटी के विजयादशमी समारोह में शामिल हुए और रावण का पुतला दहन किया.

लालकिला रामलीला ग्राउंड के पुतला दहन में पहुंचे सोनिया गांधी और राहुल गांधी 

वहीं दिल्ली के ही लाल किला में होने वाले नव श्री धार्मिक लीला समिति के रावण दरम कार्यक्रम में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता राहुल गांधी पहुचे और इनकी मौजूदगी में रावण का पुतला दहन किया गया. खुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीर चला कर रावण के पुतले में आग लगायी .

लाल किले में होने वाले रावण पुतला दहन में सोनिया गांधी ने राम लीला मे भाग लेने वाले कलाकारों का तिलक लगाकर सम्मान किया.

मैं चाहता हूं कि दिल्ली में राम राज्य हो – अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली में राम लीला ग्राउंड मे भाग लेन पहुंते अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि “राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं. दिल्ली में हर बच्चे को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. हर व्यक्ति को चाहे वह अमीर हो या गरीब अच्छा इलाज मिलना चाहिए. पहले लंबे समय तक बिजली कटौती होती थी, अब 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है… आज इस अवसर पर मैं यहां मौजूद सभी राम भक्तों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”

मुंबई में उद्धव ठाकरे ने किया शस्त्र पूजा 

दिल्ली से बाहर अलग अलग राज्यों में भी विजया दशमी के मौके पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया. मुंबई में शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना की दशहरा रैली में शामिल हुआ. शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने आज दशहरे के मौके का इस्तेमाल चुनाव के आगाज की तरह किया. ठाकरे ने दशहरा पूजा मे कहा कि “दशहरे पर हर कोई शस्त्र पूजा करता है. मेरे लिए मेरे शिवसैनिक ही अश्त्र हैं इसलिए  मैं आपके लिए और आपके साथ पूजा कर रहा हूं. ठाकरे ने दिल्ली की सत्ता की तुलना मो. अब्दाली के राज से करते हए कहा कि अब्दाली के बेटे मुझे कमजोर करना चाहते थे, लेकिन मेरे शिवसैनिक मां जगदंबे की तरह मेरे साथ खड़े रहे और मुझे ताकत दी. उद्धव ठाकरे ने स्वर्गीय रतन टाटा को याद करते हुए उन्होने रतन टाटा के साथ अपनी मुलाकात और एक वाकये के बारे मे बताया कि कैसे जेआरडी टाटा ने अपनी विरासत को बढ़ाने के लिए रतन टाटा को अपना उत्तराधिकारी चुना था. रतन टाटा ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि बाला साहेब ठाकरे को भी आप पर उतना ही भरोसा था, जैसा मुझ पर जेआरडी टाटा का था. रतन टाटा ने उनसे कहा था कि इसी विश्वास के कारण बाला साहब ने शिवसेना की कमान उन्हें सौंपी थी.ठाकरे ने कहा कि हम असली शिवसेना हैं और बाला साहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है.”

रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में सीएम विष्णुदेव साई ने दशहरा समारोह हिस्सा लिया.

रांची मे सीएम हेमंत सोरेन विजयादशमी के अवसर पर दशहरा उत्सव में रावण का पुतला दहन किया.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news