आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामला Swati Maliwal assault case बढ़ता ही जा रहा है. स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार (17 मई) को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है और अब इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जो हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को सत्यापित तो नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसे किसने जारी किया अभी साफ नहीं है, लेकिन वीडियो में, स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास के कर्मचारियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है. फुटेज में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने पहले ही पुलिस को बुला लिया है और वह तभी निकलेगी जब पुलिस आएगी. स्वाति मालीवाल ने कहा, “अगर तुमने मुझे छुआ तो मैं यह सुनिश्चित कर दूंगी कि तुम्हारी नौकरी चली जाए.”
Swati Maliwal assault case, 13 मई को केजरीवाल के ड्राइंग रूम में क्या हुआ था
तो आपको बता दें तेरह मई के वीडियो में आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद के ड्राइंग रुम में बैठी नज़र आ रही है. वहीं केजरीवाल के पीए विभव कुमार अलग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सुरक्षाकर्मी स्वाति से बाहर जाने के लिए कहते नज़र आ रहे है. बातचीत के दौरान स्वाति मालीवाल कह रही हैं कि सबको सबक सिखाऊंगी. नौकरी खा जाऊंगी. स्वाति मालीवाल विभव को अपशब्द भी बोलती नजर आ रही हैं. साथ ही वो ये भी कह रही हैं कि पुलिस को आने दो अब तमाशा होगा.
Hello BJP & AAP
CCTV FOOTAGE OF CM HOUSE. 🔥🔥🔥
देख लो कितनी मार पीट हुई स्वाति मालीवाल के साथ।
ये lady अपने पद का misuse कर रही है। Shame on her. pic.twitter.com/gTGyGdPsCP
— Shweta 🇮🇳 (@ShwetaIndia1) May 17, 2024
भगवान सब देख रहा है-स्वाति मालीवाल
वीडियो के सामने आने के बाद राज्य सभा सांसद मालीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चला के इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम दे के ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.“
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
क्या है पूरा मामला
सोमवार (13 मई) सुबह दिल्ली पुलिस को केजरीवाल के आवास से एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि उसके साथ वहां मारपीट की गई. दूसरी कॉल में उसने खुद को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया. बाद में, स्वाति पुलिस स्टेशन गई लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.
तीन दिन तक खामोश रहने के बाद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार रात पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद एम्स में मेडिकल जांच की गई, जिसमें उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की पुष्टि हुई. शुक्रवार को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट में मारपीट मामले में अपना बयान दर्ज कराया.
अपनी एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उन्हें कम से कम 7-8 बार जोर-जोर से थप्पड़ मारे. “खुद को बचाने के लिए, मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेल दिया. उस समय, वह मुझ पर झपटा, मुझे बेरहमी से खींचा और जानबूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींच दी.” स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि विभव ने मेरी छाती, पेट और श्रोणि क्षेत्र पर बार-बार लात मारी. “मैंने उससे बार-बार कहा कि मुझे मासिक धर्म हो रहा है…कृपया मुझे जाने दें…मैं असहनीय दर्द में हूं. हालांकि, उसने मुझ पर बार-बार पूरी ताकत से हमला किया. मैं किसी तरह खुद को छुड़ाने में कामयाब रही. फिर मैं वहीं ड्राइंग रूम के सोफा पर बैठ गई और मेरा चश्मा उठाया जो हमले के दौरान जमीन पर गिर गया था.”