गाजियाबाद में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पश्चिमी यूपी अध्यक्ष रिजवान खान मीर की पिटाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि कुछ महिलाओं और पुरुषों ने रिजवान मीर को घेरा हुआ है. वह उसे पीट रहे हैं. जब रिजवान मीर बागने की कोशिश कर रहा है तो हाथापाई में उसके कपड़े फाड़ जाते है. वो दौड़ाने लगता है. दूसरा पक्ष उसके पीछे भागता है और उनका सिर फोड़ देता है. इसके बाद रिजवान पुलिस की गाड़ी की तरफ दौड़ लगा देता है. पुलिस जीप के पास पहुंच कर भी लोग उसके बाल खींचते और मारते हुए नज़र आ रहे है.
भाजपा नेता के साथ दबंगों ने की पुलिस के सामने मारपीट जब भाजपा कार्यकर्ता साहिबाबाद थाने पहुंचे तो एसएचओ सचिन मलिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बदतमीजी सचिन मलिक दबंगों से मिले हुए हैं मेरा निवेदन है गाजियाबाद कमिश्नर साहब सचिन मलिक के खिलाफ भी कार्रवाई करें @myogiadityanath pic.twitter.com/ANoCpKdkTw
— Amar Choudhary1993 BJP जिला मंत्री (@AChoudhary1993) March 26, 2023
रविवार को हुई थी घटना, 4 लोग गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता रिजवान खान मीर और दूसरे पक्ष में रविवार को दुकान के स्वामित्व और किराए को लेकर झगड़ा हो गया था. घटना शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास हुई. बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान के किराए को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक रिजवान मीर ने भारत माता चौक कुछ समय पहले एक दुकान किराए किराए पर ली थी. इसी दुकान के मालिक अब्दुल साबिर के साथ किरायनामें को लेकर विवाद हुआ है. सूचना के अनुसार पहले दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर अब्दुल साबिर पक्ष ने बीजेपी नेता की पिचाई शुरु कर दी. साबिर पक्ष के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी
दुकान के स्वामित्व व किराए का विवाद-पुलिस
वहीं शालीमार गार्डन इलाके के एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बताया की दुकान के विवाद में साबिर और रिजवान के बीच विवाद था. इस मामले में हमने रिजवान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है बाकी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी के घर हुई बेटी, बहन रोहिणी आचार्य…