Sunday, September 8, 2024

Vegetables Price Jump : सब्जियों की कीमत में आया भारी उछाल, जानिए सब्जियों की लेटेस्ट कीमत

Vegetables Price Jump : देहरादून :बारिश में आवक कम होने से सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है. टमाटर का भाव फुटकर बाजार में दोगुना पहुंचने के साथ 80 रुपये किलो हो गया है. अन्य सब्जियों के दामों में भी वृद्धि होने से उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. फुटकर बाजार में कुछ दिन पहले तक 40 से 50 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपये किलो पहुंच गया है. आलू भी 40 रुपये किलो बिक रहा है.

आम तौर पर 30-40 रुपये मिलने वाली तोरी 60-से 70 रुपये, लौकी -60-70 रुपये , बैंगन- 70-80 रुपये, करेले- 20 रुपया पाव से लेकर 100 रुपया किलो तक मिल रहे हैं. शहरों मे को भी सबेजी 40-50 रुपये से नीचे नहीं मिल रही है.

Vegetables Price Jump : 80 रु. किलो पहुंचे टमाटर के दाम 

अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आने से उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ रहा है. निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि बंगलूरू और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक काफी कम हो रही है. इसकी वजह से टमाटर महंगा हो गया है. मंडी सचिव ने बताया कि अन्य सब्जियों की आवक पर भी बारिश का असर पड़ा है.

10 दिनों में दाम कम होने की उम्मीद 

निरंजनपुर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि बंगलूरू और महाराष्ट्र से नई टमाटर की फसल आगामी 10 दिनों में तैयार हो जाएगी। बारिश कम होते ही आवक बढ़ने से कीमतें गिरने लगेंगी। यूपी और अन्य जगहों से भी बारिश कम होते ही आवक बढ़ने की उम्मीद है।

सब्जियों के दाम

सब्जी       थोक        फुटकर
आलू         24-25      40
टमाटर       40           80
प्याज         35            60
लहसून      120-150   240
फ्रेंच बीन्स   60             120
भिंडी          25            40
शिमला मिर्च 40-50      80
अदरक      150          240

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news