Varanasi houses collapse: मंगलवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो जर्जर मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य को बचा लिया गया. यह घटना वाराणसी के खोया गली चौक इलाके में सुबह-सुबह हुई.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित एक इमारत ढह गई। NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Ft7SFFjSx6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
CMO संदीप चौधरी ने की घायलों से मुलाकात
वहीं हादसे के बाद वाराणसी के CMO संदीप चौधरी ने कबीर चौरा अस्पताल में हादसे में हुए घायल लोंगो से मुलाकात की.
70 साल पुराना था मकान
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि जर्जर मकान करीब 70 साल पुराने हैं. कौशल राज शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि परिसर के बाहर किसी भी निर्माण या मरम्मत कार्य के लिए तकनीकी रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर से एनओसी या अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने कहा, “मंदिर का निर्माण कार्य पांच साल पहले शुरू हुआ था और ढाई साल पहले पूरा हुआ. मंदिर परिसर के बाहर किसी भी मकान के निर्माण कार्य के लिए मंदिर प्रशासन से अनुमति की आवश्यकता नहीं है.”
Varanasi houses collapse: NDRF ने बचाई लोगों की जान
NDRF के DIG मनोज कुमार शर्मा ने बताया, “…सूचना मिलते ही हमारी दो टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। यह बहुत चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन था… हमने बहुत ही कम समय में 8 लोगों को रेस्क्यू किया है और सभी लोगों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है…”
रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
वहीं वाराणसी संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया, “…यहां दो मकान गिरे थे… 9 लोगों में से 7 लोगों को रेस्क्यू करने की आवश्यकता पड़ी जिसमें से एक महिला की दुखद मृत्यु हुई है। अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं… एक महिला कांस्टोबल भी जख्मी हुई है… लोगों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है केवल मलबे को साफ करने का कार्य किया जा रहा है…”