Tuesday, March 11, 2025

Vaishali: वाहन जांच के दौरान पकड़े गए तीन युवक, जांच के दौरान हथियार बरामद

संवाददाता अभिषेक कुमार,वैशाली :  वैशाली (Vaishali) जिले के कटहरा ओपी की पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान ओपी क्षेत्र के खाजे चांद छपरा चौक पर वाहन जांच कर रही थी. तभी महुआ की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक सवार होकर आ रहे थे. पुलिस ने रुकने का इशारा दिया लेकिन पुलिस की गाड़ी को देख तीनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे.

Vaishali
Vaishali

तीनों युवक की पहचान

बाद में तीनों का पीछा कर पकड़ लिया और तलाशी ली गई तो इन तीनों युवक के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस तीन मोबाइल एवं पल्सर बाइक बरामद की गई. तीनों युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विक्की कुमार राकेश कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. पुलिस तीनों युवक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद तीनों युवक को जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: German singer Ram Ayenge : जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने गाया ‘राम…

Vaishali SP रवि रंजन ने बताया

इस संबंध में वैशाली एसपी रवि रंजन ने बताया कि कटहरा ओपी पुलिस द्वारा संध्या गस्ती के क्रम में खाजे चांद छपरा चौक पर वाहन जांच की जा रही थी. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे. पुलिस द्वारा रोका गया तो बाइक छोड़कर तीनों युवक भागने लगे सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों युवक को पकड़ लिया गया और तलाशी ली गई.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news