Thursday, January 29, 2026

Uttrakhand Loksabha Poll : उत्तराखंड की पांच सीटों पर 55 उम्मीदवार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

देहरादून Uttrakhand Loksabha Poll उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर 55 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में जूझेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. पूरे प्रदेश की पांच लोकसभा सीट में से केवल एक सीट अल्मोड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव ने अपना नामांकन वापस लिया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़े:- देश में मोदी की गारंटी से खत्म हुआ भ्रष्टाचार और परिवारवाद- धामी

Uttrakhand Loksabha Poll : एग्जिट पोल पर प्रतिबंध

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एग्जिट पोल के निष्कर्ष का प्रकाशन और प्रसारण करना सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल 2024 के सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून 2024, 6:30 बजे सायं तक एग्जिट पोल का प्रकाशन और प्रसारण करने पर प्रतिबंध होगा. इन प्रतिबंधों का सभी मीडिया हाउस को पालन सुनिश्चित करना होगा. इसके साथ ही, मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ओपिनियन पोल करना और उसके निष्कर्ष का प्रकाशन और प्रसारण करना भी पूर्णतः प्रतिबंधित होगा.

Latest news

Related news