Friday, October 10, 2025

उत्तराखंड के बेतालघाट में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत

- Advertisement -

देहरादून। उत्तराखंड के बेतालघाट विकासखंड स्थित ऊंचाकोट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के उप निरीक्षक राम सिंह बोरा ने अपनी टीम के साथ सर्च अभियान चलाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया और 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर 8 लोगों के शवों को बाहर निकाला और दो अन्य घायलों को निकालकर अस्पताल भेजवाया।

बताया जा रहा है कि वाहन (UK04-CC-0495) ऊँचाकोट से महेंद्रनगर, नेपाल की ओर जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे। तभी गाड़ी नियंत्रण होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और SDRF की मदद से बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन सात नेपाली नागरिकों और ड्राइवर की मौत हो गई।

घायलों का नाम  छोटू चौधरी उर्फ जनल और  शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी बताया जा रहा है जबकि हादसे में विशराम चौधरी, 50 वर्ष, , अंतराम चौधरी, 40 वर्ष,  गोपाल बसनियत, 60 वर्ष,  उदयराम चौधरी, 55 वर्ष ,  विनोद चौधरी, 30 वर्ष, तिलक चौधरी, 45 वर्ष, धीरज चौधरी, 45 वर्ष,. चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल की मौत हो गई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news