Thursday, January 22, 2026

आज सावन माह के दूसरे सोमवार पर श्री Kedarnath Dham में उमड़े श्रद्धालु

 श्री केदारनाथ/ बदरीनाथ। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री केदारनाथ धाम Kedarnath Dham में श्रद्धालुओं में उत्साह रहा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया । इस अवसर पर भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गयी।

Kedarnath Dham में उमड़ा सैलाब

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं केंदारनाथ धाम में अभी तक साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये है। जिनमें से रिकार्ड पौने ग्यारह लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे है वही बरसात के बावजूद तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम जारी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति तथा मौसम के पूर्वानुमान का भी ध्यान रखे तथा सुगम तथा सुरक्षित रूप से यात्रा हो सके।

केदारनाथ में इस अवसर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल,कुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि बरसात के बावजूद श्री बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है आज बदरीनाथ स्थित पौराणिक आदि केदारेश्वर मंदिर में बड़ी तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे।
श्री बदरीनाथ धाम में आदि केदारेश्वर मंदिर के समीप श्रावण के दूसरे सोमवार के अवसर पर आज मंदिर समिति अधिकारियों -कर्मचारियों की ओर से 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को प्रसाद स्वरूप बालभोग का विवरण किया गया।

इस अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी तथा प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान एवं कर्मचारियों ने स्वयं अपने हाथों से भगवान बदरीविशाल का बाल भोग तीर्थयात्रियों को वितरित किया।

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, भंडार प्रभारी संतोष तिवारी, संदेश मेहता, केदारसिंह रावत,अनसुया नौटियाल, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी,संतोष पंत सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Latest news

Related news