Wednesday, April 23, 2025

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगी सिलक्यारा सुरंग – मुख्यमंत्री धामी

Silkyara Tunnel देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बाबा बौखनाग के आशीर्वाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं हमारे इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और श्रमिकों के अथक परिश्रम के फलस्वरुप ‘सिलक्यारा’ टनल आरपार हो गई है. निश्चित तौर पर चारधाम यात्रा को सुगम बनाने में यह सुरंग मील का पत्थर साबित होगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि टनल के समीप बाबा बौखनाग जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ.

Silkyara Tunnel :  मुख्यमंत्री धामी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया सुरंग का निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सुरंग का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में यह हमारी बड़ी सफलता है. चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए जहां एक और ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण से लोगों को सुविधा मिल रही है, वहीं श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, टूर पैकेज, यात्रा रूट, हेली सेवाओं आदि से अवगत कराने के लिए कंट्रोल रूम भी समर्पित हो कर कार्य कर रहा है। अभी तक 17000 से अधिक लोग कंट्रोल रूम से संपर्क कर आवश्यक जानकारी ले चुके हैं.

ये भी पढ़े :- Bihar Election: ’25 से 30, फिर से नीतीश’, जेडीयू को क्यों लगाना पड़ा पटना दफ्तर के बाहर पोस्टर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news