Thursday, January 29, 2026

Devprayag Guldar Attack : देवप्रयाग में बनी गुलदार की दहशत, व्यक्ति पर हमला कर किया बुरी तरह जख्मी 

Devprayag Guldar Attack : उत्तराखंड के देवप्रयाग में  गुलदार की दहशत बनी हुई है. आज तड़के भी एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस दौरान व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह करीब पांच बजे की है. शेर सिंह ग्राम कुलसारी अपनी पत्नी के साथ गांव से देवप्रयाग आ रहे थे.

तभी अचानक बागी हॉस्पिटल मोड़ पर गुलदार ने उनके पैर पर झपट्टा मार दिया . उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला. शेर सिंह का पैर गुलदार ने अपने पंजों व दांत से जख्मी कर दिया. जिनको उपचार हेतु बागी हॉस्पिटल ले जाया गया।. इनकी स्तिथि सामान्य है. उपचार चल रहा है.

य़े भी पढ़े :- अमेठी से टिकट ना मिलने पर, Robert Vadra ने फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या लिखा है पोस्ट में

Latest news

Related news