Friday, September 19, 2025

खनन माफियाओं पर शिकंजा, पौड़ी खनन विभाग ने कमाए 29.62 करोड़ रुपये

- Advertisement -

ईमानदारी की मिसाल बने खनन अधिकारी राहुल नेगी, अप्रैल में ही 4.73 करोड़ का राजस्व, 13 वाहन सीज

पौड़ी। जनपद पौड़ी में खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान निर्भीक और सशक्त कार्यप्रणाली से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। खनन अधिकारी राहुल नेगी के नेतृत्व में विभाग ने जहां एक ओर रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया, वहीं दूसरी ओर अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई कर सरकारी खजाने को बड़ा लाभ पहुंचाया।

वर्षभर में विभाग द्वारा कुल 29.62 करोड़ रुपये का राजस्व राज्य सरकार को प्रदान किया गया, जिसमें 2.62 करोड़ रुपये की वसूली अवैध खनन व भंडारण के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्रवाई से प्राप्त हुई। विभाग ने 41 मामलों में कठोर कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की गतिविधियों पर रोक लगाई। साथ ही 154 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 35.58 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त किया गया।

अप्रैल में ही 4.73 करोड़ का राजस्व, 13 वाहन सीज

सिर्फ अप्रैल 2025 की बात करें तो विभाग ने महज एक माह में ही 4.73 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। इस अवधि में अवैध खनन के तीन मामलों का खुलासा किया गया और 13 वाहनों को सीज किया गया, जो कि विभाग की तत्परता और सख्ती का स्पष्ट प्रमाण है।

ईमानदार नेतृत्व और प्रशासनिक समर्थन का नतीजा

खनन अधिकारी राहुल नेगी की सक्रियता और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना स्वयं जिलाधिकारी द्वारा भी की गई है। विभाग की यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि जब कोई अधिकारी ईमानदारी, निडरता और समर्पण के साथ कार्य करता है, तो न केवल राजस्व में वृद्धि होती है, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है।

यह उदाहरण यह भी दर्शाता है कि यदि राज्य के अन्य विभाग भी इसी प्रकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें, तो न केवल राजस्व हानि रोकी जा सकती है, बल्कि प्रदेश की विकास योजनाओं को भी अधिक संसाधन मिल सकते हैं।

प्रदेश की जनता को ऐसे ही ईमानदार, निष्ठावान और कर्मठ अधिकारियों की अपेक्षा है, जो व्यवस्था में विश्वास और सुशासन की भावना को और मजबूत करें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news