Wednesday, April 23, 2025

चारधाम यात्रा 2025: सुगम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, बुजुर्गो के साथ बच्चे भी करेंगे यात्रा

देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। शासन प्रशासन इस वर्ष की चार धाम यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इस बार यात्रा में आने वाले लोगो को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा . साथ ही हर चेकपोस्ट पर गाडियों की चैकिंग भी की जाएगी। अब तक कई श्रद्धालु यात्रा रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है की इस वर्ष की यात्रा में श्रद्धालु की संख्या ज्यादा होने वाली है ।

चारधाम यात्रा में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। समय के साथ यात्रा का स्वरूप भी बदल रहा है। अब यात्रा में आने के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान सब आतुर हैं। पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर एक माह में हुए ऑनलाइन पंजीकरण के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख पार कर चुका है। इसमें सबसे अधिक संख्या 20 से 70 वर्ष आयु वर्ग के यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 0 से 5 साल आयु वर्ग में 14256 और 90 वर्ष ऊपर के 62 यात्री भी यात्रा करने को तैयार हैं।

यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुचारु रूप से हो रहे हैं। हर आयु वर्ग के लोग यात्रा के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news