Wednesday, August 6, 2025

Yogi government देगी यूपी की जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार yogi government राज्य की जनता को लेकर हमेशा ही सजग रहती है.वह जनता को ही परिवार मानती हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को इलाज की सुविधा देने की शुरूआत की है.  शासन ने प्रदेश भर के पीएचसी को योजना से जोड़ने का आदेश दिया है. इसके लिए निर्धारित बेड की संख्या के मानकों को भी तय किया गया है. घर के नजदीक ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

yogi government
yogi government

Yogi government ने स्वास्थ्य विभाग को बदलाव के आदेश दिए

योजना से संबंधित अस्पतालों की लिस्ट जारी कर दी गई है.जिसमें साढ़े तीन हजार से अधिक अस्पताल शामिल हो जायेंगे. केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी परिवारों को 5 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है .अभी तक यह योजना प्रदेश के सिर्फ निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी क्षेत्र के जिला में महिला अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ा गया है .चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश की सभी बीएससी को भी आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए .पदों की संख्या निर्धारित करने और नियमों में बदलाव के भी आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न जिलों की CHC और सभी PHC जो अभी आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ी हैं उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाने की तैयारी चल रही है .सीएचसी और पीएचसी को हॉस्पिटल मॉड्यूल पर आवेदन करने को कहा गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने निर्देश दिए थे कि जिन सरकारी अस्पताल में रोगी भर्ती करने की सुविधा है उन्हें योजना के लिए हिस्सा माना जाए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news