लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का ये दूसरा कार्यकाल चल रहा है. उनके पहले और अब दूसरे कार्यकाल के दौरान यूपी सरकार ने कई योजनाएं शुरू कीं. इसका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ा और अब ये धरातल पर भी दिख रहा है. निवेश को सुलभ बनाने के योगी सरकार Yogi government के प्रयास अपना असर दिखा रहे हैं. देश भर के निवेशक यूपी में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं. इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 21 नवम्बर को मात्र एक भूखंड के ई ऑक्शन के माध्यम से 11.71 करोड़ की आय की है. इससे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास में गतिशीलता आएगी.
![Yogi government](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/11/Yogi-Adityanath_JUNE15.jpg)
Yogi government का ई ऑक्शन पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ
प्राधिकरण ने 8 मई 2023 को पेट्रोल पम्प के भूखंड के आवंटन की योजना CFS- 04-2023 को ई ऑक्शन के माध्यम से आवंटित किए जाने की सूचना प्रकाशित की थी जिसमें कुल 4 भूखंड को सम्मिलित किया गया था. कुल 04 भूखंड के सापेक्ष भूखंड संख्या-FS-04, क्षेत्रफल-1600 वर्ग मीटर, सेक्टर-28 में उपलब्ध 01 भूखंड के सापेक्ष आवेदन प्राप्त होने पर मंगलवार को भूखण्ड का यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ई ऑक्शन पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें कुल बिड प्राइज लगभग 8.65 करोड़ था. बिड प्राइज 08.65 करोड़ के सापेक्ष प्राधिकरण को 11.71 करोड़ की आय हुई है. यह बिड प्राइज से 3.06 करोड़ अधिक है. परियोजनाओं के क्रियाशील होने पर लगभग 50 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा. यह भूखंड मेसर्स करणी अपैरल्स एंड एक्सेसरीज को प्राप्त हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. इनका असर अब जमीन पर दिख रहा है, जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश अब बदल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार के पूर्व मंत्री Vrushin Patel को ब्लैकमेलर की धमकी, 50 लाख दो वर्ना…