Yogi Adityanath: सभी मंत्रियों को राम लला के दर्शन और पूजन का निर्देश, 1 फरवरी की तारीख तय

0
175
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश:राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को सम्पूर्ण हो जायेगी. इसके बाद आम लोगों का मंदिर में तांता लगा रहेगा.इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने कहा कि श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के बाद आने वाली 1 फरवरी को प्रदेश के सभी मंत्री एक साथ श्री राम लाल का दर्शन पूजन करने का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे.कल योगी ने अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की समीक्षा की

Yogi Adityanath ने मंदिर की व्यवस्था की समीक्षा की

योगी ने कहा ही समारोह अयोध्या में सेवा,सुरक्षा ,स्वच्छता व सेवा भाव की मिसाल बनेगी.समारोह में मंदिर पर पुष्प वर्षा भी होगी.इससे पहले मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी व राम मंदिर में दर्शन पूजन किया था.उन्होंने टेंट सिटी का भी निरीक्षण करते हुए अयोध्या में राम कथा कह रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य से शिष्टाचार भेंट की. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बहूप्रतीक्षित कार्यक्रम में देश-विदेश में अतिथियों का आगमन हो रहा है.समारोह में भारत के सभी प्रान्तों से संत धर्माचार्य में अन्य गण मान्य जनों की भी उपस्थित होगी. इन अति विशिष्ट जनों की सुरक्षा वह सम्मान के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए जाए.योगी ने कहा कि हर वीवीआईपी के साथ एक लाइसेंस अफसर की तैनाती की जाए.

आगामी 6 माह की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम में ऐसे लोगों की तैनाती की जाए जो राम जन्मभूमि मुक्तियज्ञ, अयोध्या के पौराणिक,ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व से सुपरिचित हो.साथ ही उनकी काउंसलिंग भी कराई जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की सुरक्षा एजेंसी के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी अभी उपस्थित है. ऐसे में स्थाई पुलिस लाइन बनाई जाए जहां उनके रहने के वह स्थानीय प्रबंधन हो. योगी ने कहा कि 23 जनवरी को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का अयोध्या आगमन होगा. हर कोई रामलीला का दर्शन करने के लिए उत्सुक होगा.भारत के सभी राज्यों से लोग आएंगे. ऐसे में आगामी 6 माह की स्थिति का आकलन करते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए.अंतर्जनपदीय तथा अंतर राज्य पुलिस कोआर्डिनेशन भी होना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.समारोह के दिन मंदिर होने वाली पुष्प वर्षा के लिए तीर्थ क्षेत्र की पदाधिकारीयों व एयरफोर्स के साथ समन्वय बना लिया जाए.

हर श्रद्धालु व पर्यटक अयोध्या से सुखद अनुभव लेकर जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मपथ, जन्मभूमि पथ ,भक्ति पथ व राम पद की थीम आधारित सजावट करवाये. यह उत्सव व आनंद का ऐतिहासिक अवसर है. ऐसे प्रयास करें कि हर श्रद्धालु व पर्यटक यहां से सुखद अनुभव लेकर जाए. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.यहां ठहरने वाले को गर्म पानी मिले. टेंट सिटी में खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे.अयोध्या में कहीं भी फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते अगले दो दिनों तक अयोध्या में सामान्य आवागमन व यातायात प्रभावित होने की संभावना है.ऐसे में नगर वासियों को खाद्यान्न,पेयजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तु का अभाव न हो. इसके लिए भी आवश्यक प्रबंध समय से कर लिए जाए.