लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम Weather में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.2 दिसंबर तक कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई थी लेकिन वहीं मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब 4 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद जताई है.4 दिसम्बर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कई जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Weather बदल सकता है अपने मिज़ाज़
मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना थी.जबकि पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है.इसी तरह 3 दिसम्बर को भी सिर्फ पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और बौछार पड़ने की उम्मीद जताई गई थी.
आज हो सकती है बारिश
4 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है.5 से 7 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.यूपी मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिसम्बर से फरवरी के दौरान प्रदेश के अधिकांश भाग में औसत न्यूनतम और अधिकतम सामान्य से अधिक रहने की संभावना अधिक है.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान शीतलहर की आवृत्ति में भी औसतन 2-4 दिन की कमी आने की सम्भावना है.