यूपी पुलिस रील बनाने वालों से परेशान है. खासकर गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड़ पर तो रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला हथियारों के साथ डांस करने का सामने आया है. पुलिस ने लड़कों की पहचान कर ली है.
ये भी पढ़ें- तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों में मदद करेगा NDRF,भारत से खोजी कुत्तों और अन्य सामग्री के साथ टीम हो रही है रवाना.
हाथ में जाम और गले में राइफल डाल किया डांस
ट्रांस हिंडन की एलिवेटेड रोड के दो वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे है. वीडियो में 6 लड़के नज़र आ रहे है. पहले वीडियो में फॉर्च्यूनर गाड़ी में 6 युवक सवार है. वीडियो चलती गाड़ी से शुरु होता है जिसमें गाड़ी को चलाने वाला युवक पहले अंदर ही राइफल में गोली भरता है और फिर शीशे से राइफल बाहर हाथ निकाल हवाई फायरिंग करता है.
इसके बाद इस गाड़ी को युवक एलिवेटेड रोड खड़ी करते हैं. फिर सभी युवक सड़क पर गिलास में कुछ पीते हुए नज़र आ रहे है सोशल मीडिया पर इसे शराब बताया जा रहा है. लड़के गले में राइफल डाल डांस करते भी नज़र आ रहे है. वीडियो में गाड़ी में बजता हरियाणवी गाना भी सुनाई दे रहा है, ‘मैं तेरे इश्क में भूल गया संसार’
Viral video: ये है जिला गाजियाबाद का एलिवेटिड रोड जहाँ रील्स बनाने वालो ने बनाया मनोरजंन का अड्डा,वायरल वीडियो को लेकर @Uppolice पर उठे सवाल?वायरल वीडियो में छलकते जाम और खुले आम हो रही फायरिंग @ghaziabadpolice pic.twitter.com/VSR4mdmumD
— Indrajeet Rajput official (@Indrajeet2525) February 5, 2023
पुलिस ने की लड़कों की पहचान
एलिवेटेड रोड़ पर रील बनाने वालों से परेशान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं है. इन्हीं कैमरों की मदद से पुलिस ने वीडियो बनाने वाले आरोपी के गाड़ी की पहचान की. इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया, कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वीडियो में नजर आ रही फॉर्च्यूनर राजा चौधरी नाम के शक्स की है. राजा चौधरी कविनगर थाना के चिरंजीव विहार का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस ने राजा चौधरी और उसके साथियों पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसका कहना है कि आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.