सोमवार रात उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला. सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. तबादला अयोध्या, मथुरा, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और प्रयागराज, बहराइच और वाराणसी ज़िलों से 16 IPS अधिकारियों का किया गया है.
सोमवार रात जारी एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गयी कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में किया गया है. इसके साथ ही भारतीय पुलिस सेवा के कुछ अधिकारियों का तबादला भी किया गया है.
आलोक सिंह की जगह लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ लक्ष्मी सिंह को नोएडा का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. इसी तरह अशोक मुथा जैन वाराणसी के नया पुलिस आयुक्त नियुक्त हुए हैं.
3 नए पुलिस आयुक्तों के नाम की घोषणा हुई
पुलिस आयुक्तालय प्रणाली लागू होने के 3 दिन बाद नवगठित प्रयागराज समेत 3 पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्तों के नाम की घोषणा की गई है.
बरेली रेंज के IG रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. जबकि चंद्रप्रकाश को IG रेंज प्रयागराज और SSP प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे को SSP मथुरा बनाया गया.