Monday, December 23, 2024

Yogi Adityanath का सख्त आदेश,मंदिर हो या मस्जिद नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश:बुलडोजर बाबा के नाम से फेमस होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath किसी ना किसी कारण चर्चा में रहते हैं. बाबा का लाउडस्पीकर हटाओ मॉडल भी अब फिर सुर्खियों में आ चुका है. जिसके बाद प्रदेशभर में प्रशासन स्पीकर उतारने का काम सख्ती से कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को सख्त आदेश दिया है कि मंदिर हो या मस्जिद हो, आरती हो या अजान हो धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर अगर नियम तोड़ रहे हैं तो उतार दो.

Yogi Adityanath के आदेश के बाद कार्यवाही तेज़

उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुछ दूरी पर मौजूद बाराबंकी में मस्जिद की मीनार से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं.ये वो लाउडस्पीकर हैं जिनसे तेज आवाज में अजान गूंजती थी. पुलिसकर्मी मस्जिद से उतरवाकर लाउडस्पीकर अब नीचे इकट्ठा करा दे रहे हैं.फतेहपुर में मंदिर के ऊपर स्तंभ से यूपी पुलिस खुद लाउडस्पीकर उतरवा रही है. मंदिर और मस्जिद दोनों तरफ़ से लाउडस्पीकर खुलवाया जा रहा है.जो नियम तोड़कर बज रहा हो

क्या है लाउडस्पीकर नियम

लाउड स्पीकर नियम कहता है कि धार्मिकस्थल पर बजने वाले स्पीकर की आवाज उसके परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए. ऐसे अभियान की शुरुआत पिछले ही साल योगी आदित्यनाथ ने करा दी थी.एक तरह से ये वायु प्रदूषण को रोकने की शुरुआत थी.आपको बताते दें कि इंसान के कान के लिए 70 डेसीबल तक की आवाज सामान्य होती है.भारतीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के मुताबिक, ये लिमिट 65 डेसीबल तक ही निर्धारित की गई है.

पुलिस क्यों आई एक्शन मोड पर

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की थी.जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात की थी. इस दौरान लव ज़िहाद और धार्मिक स्थलों पर नियम तोड़ लाउडस्पीकर का विषय सामने आया. मुख्यमंत्री ने अफसरों के पेच कसे तो तुरंत अधिकारी लाउडस्पीकर हटाओ अभियान पर शुरु हो गए.लाउडस्पीकर उतारने की शुरुआत सोमवार से हो गई .पहले ही दिन तीन हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से पुलिस ने उतरवा लिए हैं.सोमवार को यूपी में 61399 लाउडस्पीकर चेक किए गए और 7288 का साउंड कम कराया गया.3288 लाउडस्पीकर को धर्मस्थलों से उतरवा दिया, जिनकी आवाज मानक से ज्यादा थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news