उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में भी शुरु करने की तैयारी है .सीएम योगी के ट्टीटर हेंडिल से ट्टीट कर इस बात की जानकारी दी गई है.
‘ उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है.आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महा विद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने को मिलैंगे.
उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है।
आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2022
हाल ही में मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में करने की शुरुआत की है.जिसकी सरहाना गृहमंत्री अमित शाह ने भी की थी.
मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने को लेकर मिली जुली प्रतिकिया सामने आ रही है. कुछ लोगों का मानना है कि हिंदी भाषा में मेडिकल जैसे सब्जेक्ट की पढ़ाई से ग्रामीण तबकों से आने वाले विद्यार्थियों को मदद मिलेगी वहीं ज्यादातर लोगों का मानना है कि इससे ग्लोबल स्तर पर छात्र प्रतिस्पर्धा नहीं कर पायेंगे.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जो प्लान बनाया है उसके मुताबिक मुख्य रुप से जैसे शिक्षा दी जाती रही है वैसे ही रहेगी, जिन छात्रों को समझने में मुश्किल हो वो हिंदी भाषा के पाठ्य पुस्तकों का सहारा ले सकते हैं
योगी सरकार ने साफ किया है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल के पाठ्यक्रम में ये पुस्तकें उपलब्ध होंगी.