यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है. इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं (UP Board Exam)में कुल 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी ने पंजीकरण कराया है.
16 से 3 मार्च 2023 तक चलेंगी परिक्षाएं
यूपी बोर्ड की 2023 परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. जिनमें से 31.2 लाख छात्रों ने 10वीं और 27.5 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया हैं. इस साल बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam)16 फरवरी से शुरू होगी. ये इनको 13 कार्य दिवसों में रखा गया है डेटशीट के मुताबिक क्लास 10 की परीक्षा 3 मार्च को समाप्त हो जाएंगी. वहीं 12 क्लास की परीक्षा 14 कार्य दिवसों में होगी और ये 4 मार्च को खत्म हो जाएगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया की परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 8,752 केंद्र बनाए गए है.
पहली बार सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी
नकल माफिया पर नकेल कसने और मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने से रोकना के लिए यूपी बोर्ड (UP Board Exam) पहली बार परीक्षार्थियों को सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं देगा. सिले होने के साथ ही उत्तर पुस्तिका पर बारकोड और मोनोग्राम भी होंगे. आपको बता दें ये कदम पिछले कुछ वर्षों से स्टेपल हटाकर कॉपियां बदलने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
यूपी बोर्ड (UP Board Exam)की परीक्षाओं में तीन करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत होती है.