Wednesday, July 2, 2025

उन्नाव: दुल्हन ने दुल्हे को नशे में देख तोड़ी शादी, कहा- जो शादी के दिन शराब से दूर नहीं रह सका, उसका भविष्य क्या होगा

- Advertisement -

उन्नाव से दुल्हन की बहादुरी की खबर है. सफीपुर इलाके में एक दुल्हन ने बहादुरी दिखाते हुए शराब के नशे में धुत दुल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया.बारात कानपुर से उन्नाव आई थी. वरमाला के समय दूल्हा नशे की हालत में मंच पर लड़खड़ाने लगा. जिसे देख परेशान दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और स्टेज से नीचे उतर गई. दुल्हन को दोनों परिवारों ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उसका कहना था कि, उस आदमी का भविष्य क्या है जो अपनी ही शादी के दिन शराब से दूर नहीं रह सकता.

थाने में हुआ समझौता
बात बढ़ी और मामला थाने पहुंचा, थानाध्यक्ष सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि आपसी बातचीत से दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. दोनों पक्ष शादी से पहले की रस्मों के दौरान हुए लेन-देन में मिली नकदी और कीमती सामान वापस करने पर राजी हो गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news