Thursday, January 22, 2026

दो दिन के लखनऊ दौरे पर यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा, आज किया अस्पताल का दौरा

यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं. मंगलवार को वह अपने दौरे के दूसरे दिन वो बलरामपुर अस्पताल के जच्चा बच्चा केंद्र पहुंची. यहां उन्होंने वार्ड में जाकर महिलाओं से मुलाकात की. हाल में मां बनी प्रियंका ने अस्पताल में बच्चे कैसे एडमिट होते है उनको क्या ट्रीटमेंट दिया जाता है, इन सभी बातों की जानकारी ली. इसके अलावा प्रियंका ने डाक्टरों और नर्सेस से बात भी की. प्रियंका ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

सोमवार को स्कूल का किया था दौरा
इससे पहले सोमवार को प्रियंका ने सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया था. वहां वो बच्चों से मुलाकात मिली उनके साथ समय बिताया और उनको मिलने वाले पोषण खाने के बारे में जानकारी ली. सोमवार शाम को प्रियंका ने 1090 की महिला कॉलटेकर्स के साथ वक्त गुजारा था.

Latest news

Related news