Sunday, July 6, 2025

मैनपुरी सीट पर दावेदारी को लेकर फिर चाचा शिवपाल नाराज, कहा “अखिलेश चपलूसों से घिरे हुए हैं “

- Advertisement -

मैनपुरी संसदीय सीट को लेकर समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में खींच तान शुरु हो गई है. कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी में किसी बड़ी जिम्मेदारी पाने की उम्मीद जताने वाले के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर भतीजे अखिलेश यादव तंज कसा है. शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘वह चापलूसों से घिरे हुए हैं जो केवल चापलूसी में विश्वास करते हैं.’

चाचा-भतीजे में मतभेद और मनभेद बरकरार है
ऐसी चर्चा है कि समाजवादी संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी रिश्ते में पौत्र और पूर्व सांसद तेज प्रताप को उम्मीदवार बना सकती है. चाचा शिवपाल यादव मुलायम सिंह की जिंदगी में ही इस सीट पर अपना दावा ठोक चुकें थे. एक बार मुलायम सिंह की गिरती सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर 2024 में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से नहीं लड़ेंगे तो वो खुद यहां से चुनाव ल़ेडेंगें हलांकि बाद में उन्होंने ये कह कर बात पलट दी थी कि नेताजी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
नेताजी के निधन के बाद ये अंदाजे लगाए जा रहे थे कि अखिलेश और शिवपाल यादव साथ आ सकते है. शिवपाल यादव के एसपी में बड़ी जिम्मेदारी की बात कहना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा था. लेकिन लगता है मैनपुरी सीट की दावेदारी नहीं मिलने से शिवपाल फिर नाराज़ है इसलिए उन्होंने भतीजे पर टिप्पड़ी कर साफ कर दिया है कि मनभेद और मतभेद बने हुए हैं.

एसपी के साथ या अकेले कैसे लड़ेंगे चुनाव अभी सोच रहे है- शिवपाल
गोरखपुर में जब पत्रकारों ने शिवपाल यादव से मौनपुरी उपचुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ”अभी हम सोच रहे हैं, जो भी फैसला होगा जल्द सबको बताया जाएगा. अभी अकेले या सपा के साथ चुनाव लड़ने को लेकर विचार हो रहा है.’ इसके साथ ही शिवपाल यादव ने पूर्व सांसद तेज प्रताप की मैनपुरी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर कहा कि, ”समाजवादी पार्टी पहले नाम तय कर घोषणा करे, हम बाद में अपना फैसला करेंगे.”

अपर्णा यादव के भी मैनपुरी से चुनाव लड़ने री है चर्चा
बीजेपी विधायक और मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा यादव के भी मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. जब पत्रकारों ने इस बारे में शिवपाल यादव से सवाल किया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news